Baloda BazarBastarBemetaraBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDhamtariGariabandJanjgir-ChampaKabirdhamKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

KORBA:वन कर्मी के घर से 10 लाख नगदी की चोरी

0 तबीयत खराब होने पर अस्पताल गया था, भर्ती कराने वाले दोस्त ने ही ताला तोड़ा,पुलिस साढ़े सात लाख रुपए बरामद किया

कोरबा। प्रार्थी कमलेश कुमार पिता मोहनलाल कुमार 35 वर्ष निवासी वन परिसर कॉलोनी कोसाबाडी कोरबा ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 28-29 मई की मध्य रात्रि उसके क्वार्टर का ताला तोड़कर घर में रखें नगदी रकम 10 लाख रुपए को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

पुलिस को सूचना मिली कि देवाशीष राय पिता जगदीश राय निवासी पोड़ी बहार गणेश चौक उस रात प्रार्थी का तबीयत खराब होने पर उसे घर से अस्पताल ले गया था। देवाशीष राय से कड़ाई से पूछने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी किए रकम को बरामद कराया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button