Baloda BazarBalrampurBemetaraBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDhamtariGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKabirdhamKankerKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMungeliRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurSurguja

KORBA:तेरा SP-थानेदार क्या उ…लेगा,कमरे में बंद कर जान बचाई

0 दर्री थाने में कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने गई परन्तु थानेदार द्वारा न्यायालय जाओ कहा गया…

कोरबा। “आज तक कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाया तो तेरा एसपी-थानेदार क्या उखाड़ लेगा। हम सभी को पैसा खिला दिये हैं, कोई हमें पकड़ नहीं सकता है। जो करना है कर लेना, जहां जाना है जाओ। तेरे पिता के घर में ही तुझे मार डालेंगे, काट डालेंगे….।”

यह कोई फिल्मी डायलॉग की स्क्रिप्ट नहीं है बल्कि दहेज के लिए प्रताड़ना झेल रही पीड़िता द्वारा लिखाए गए रिपोर्ट के अंश हैं जिसमें उसी के घर में घुसकर धमकी दी गई। पीड़िता ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।
प्रार्थिया का विवाह नितेश सिघानिया के साथ 29/4/2015 को धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। इनका एक पुत्र देवांश 7 वर्ष का है। पीड़िता को सास, ससुर, पति व ननद द्वारा विवाह के पश्चात् से ही दहेज कम लाई हो करके रोज मारपीट गाली गलौच व जान से मारने का प्रयास इन सभी द्वारा लगातार किया जाता था। कई दिनों तक कमरे में बंद कर खाना नही देते थे।
दर्री थाने में कई बार रिपोर्ट दर्ज कराने गई परन्तु थानेदार द्वारा न्यायालय जाओ कहा गया। कटघोरा न्यायालय में इन सभी के विरूध परिवाद दायर किया तब इन सभी के विरूध दर्री थाना को 498,34 भा.द.वि. के तहत् मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश 30/10/2023 दिया गया। इसके बाद भी पीड़िता द्वारा बार बार दर्री थाना जाकर व पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया गया तब कहीं जाकर सभी के विरुद्ध दहेज का मामला दर्ज कर दिया गया। इसकी जानकारी उन सभी को लगने पर 29/5/2024 को शाम को सभी चारों पीड़िता के मानिकपुर चौकी क्षेत्र स्थित घर आकर जबरदस्ती प्रवेश कर धमकी दिए,मारपीट करने पर उतारू हो गये। डर के मारे उनकी बात सुनकर मार डालेंगे सोच कर दूसरे कमरे में दरवाजा अन्दर से बन्द कर अपनी जान बचाई। घटना के वक्त घर में कोई नही था, वे लोग काफी समय तक गाली देते रहे व दरवाजा को पीटते रहे। फिर धमकी देकर चले गये। इस मामले में मानिकपुर चौकी में नितेश सिंघानिया , शिव कुमार , उषा सिंघानिया , नीलम जिंदल के विरुद्ध धारा 294, 34, 506 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button