CHHATTISGARHKORBA

गढ़कलेवा में आतंक मचाने वाले 10 आरोपी जेल दाखिल,चापड़-तलवार, चाकू व हथियार जप्त


कोरबा। घंटाघर ओपन ऑडिटोरियम स्थित गढक़लेवा में 27 जून की रात करीब 10:30 बजे आतंक मचाते हुए बुरी तरह मारपीट करने वालों में शामिल 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

प्रार्थी मुनव्वर खान पिता मुख्तार खान 52 वर्ष निवासी मुड़ापार मानिकपुर 27 जून की रात 10 बजे फजल अली तथा फारूख खान के साथ उसकी मोटर सायकल से गढक़लेवा में सूरज हथठेल, विकास बाबू के पास काम के सिलसिले में बातचीत करने गये थे। रात्रि 10.30 बजे गढक़लेवा में सूरज हथठेल दिखाई दिया। जैसे ही यह लोग उससे बातचीत करना चाहे तभी अचानक से झाड़ी के अंदर से विकास बाबू व अन्य साथीगण अपने अपने हाथ में चापड़, तलवार, चाकू, सायकल का चैन, लोहे का पाईप व डण्डा लेकर निकले तथा सूरज हथठेल पुरानी रंजिश के कारण अपने रिश्तेदार की मौत का बदला लेने की बात कहकरहत्या करने की नीयत से मारपीट करने लगे। तीनों को गंभीर चोट आई और लहूलुहान होकर गिर पड़े तो मरा हुआ समझ कर तड़पता हुआ छोडक़र भाग गए।

मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में धारा 147, 148, 149, 294, 307 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट का जुर्म दर्ज कर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। मारपीट में इस्तेमाल किये गये सभी हथियारों को बरामद कर जप्त किया गया। मामले के आरोपी सूरज हथठेल, अभिषेक गिरी उर्फ बाबूमणी एवं विकास बाबू उर्फ विकास हिमधर फरार हंै जबकि खपराभट्ठा निवासी आशु चुटैल उर्फ घोड़ा 18 वर्ष,शनि सिंह 21 वर्ष, रोशन दास मंहत 19 वर्ष, रितिक चुटैल्र 23 वर्ष, साहिल खान 18 वर्ष,राहुल चौहान 22 वर्ष अटल आवास दर्री,धनिकेश सिंह 20 वर्ष पथर्रीपारा सोनम का मकान, शैलेष खडिय़ा 22 वर्ष न्यू रेल्वे कालोनी मानिकपुर, राहुल शर्मा 26 वर्ष बुधवारी बाजार, लक्ष्मीनारायण देवांगन 20 वर्ष कांशीनगर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Back to top button