CHHATTISGARHENTERTAINMENTKORBASPORTS

राज्य स्तरीय कलरिपयतु चैंपियनशिप 6 से 8 जुलाई तक कुसमुंडा में

कोरबा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त तथा राष्ट्रीय खेल, खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं स्कूल गेम्स में शामिल कलरिपयतु खेल का तृतीय राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन आदर्श नगर सामुदायिक भवन, कुसमुंडा, कोरबा में 6 से 8 जुलाई 2024 किया जाना है। 6 जुलाई को सभी खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन एवं मेडिकल जांच के उपरांत 7 जुलाई से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र, विशेष अतिथि चंद्रमोहन पांडेय प्राचार्य डी ए वी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा, सुरेश क्रिस्टोफर सचिव कोरबा जिला ओलंपिक संघ, दीनू पटेल खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा, लखन कुमार साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन कमलेश देवांगन सचिव छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन, अनीस मेमन महासचिव छत्तीसगढ़ एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन की उपस्थिति में सम्पन्न होगा समापन समारोह में राजीव सिंह महाप्रबंधक एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

महासचिव कमलेश देवांगन ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कलरिपयतु चैंपियनशिप 2024, 9 से 11 अगस्त 2024 तक त्रिवेंद्रम, केरल में भाग लेंगे । राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 37 वी राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button