0 जिला मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर
- महिला चिकित्सक के हत्यारे को फांसी देने की मांग करने निकाला कैंडल मार्च
- घटना के बाद चिकित्सको में भारी आक्रोश
- आपातकालीन सुविधा के लिए रहेंगे उपलब्ध
कोरबा। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के चिकित्स्क बीजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला चिकित्सक से दुष्कर्म करने के बाद हत्या को लेकर हर तरफ विरोध जारी है। आरोपियों को फांसी देने की मांग चिकित्सक संगठन समेत विभिन्न क्षेत्र से जुड़े लोग कर रहे हैं।
इसी कड़ी में जिला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक इस घटना के बाद काफी आक्रोशित है और विरोध में कैंडल मार्च निकाला जिला मेडिकल कॉलेज परिसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कैंडल मार्च के बाद सभी ने घटना की निंदा की और भारत सरकार से मांग की है कि दोषियों को दंडित करे। एक्ट आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
इसके विरोध में कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक सुबह से ही विरोध कर हड़ताल पर रहेंगे ओपीडी सुविधा बंद रहेगी वहीं आपातकालीन के लिए दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे।
0 बंद को समर्थन दिया इंडियन डेंटल एसोसिएशन ने
9 अगस्त को कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हुई घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ राज्य शाखा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के 24 घंटे के ओपीडी बंद के आह्वान को अपना समर्थन दिया है। इस वक्तव्य की जानकारी डेंटल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना से स्वास्थ्य विभाग में देखभाल कर रहे समुदाय पर गहरा प्रभाव डाला है। स्वास्थ्य देखभाल करने वालों को अधिक सुरक्षा और सम्मान की तत्काल आवश्यकता है। न्याय के लिए आईएमए के आह्वान के समर्थन में इंडियन डेंटल मेडिकल एसोसिएशन के सभी दंत चिकित्सक भी अपनी सेवाएं 17 अगस्त से 18 अगस्त तक 24 घंटे के लिए बंद रखकर अपना समर्थन देंगे। डॉ. राजीव सिंह ने उम्मीद जताई कि इंडियन डेंटल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ राज्य शाखा के सभी सदस्य अपना समर्थन और सहयोग आईएमए को जरूर देंगे।