कोरबा(पोड़ी-उपरोड़ा)। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी उपरोड़ा डी. लाल के द्वारा आज मंगलवार को विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के हाई स्कूल पचरा, माध्यमिक शाला सलिहाभाठा, पचरा, प्राथमिक शाला सलिहाभाठा, खुर्रूभाठा, गौरछापर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/08/1001172425-1024x461.jpg)
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिम्मेदार लोगों को स्कूलों की साफ-सफाई, नाश्ता/मध्यान्ह भोजन, अध्यापन व्यवस्था, अध्यापक दैनंदिनी, बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं शाला की आवश्यकता वाली विभिन्न पंजियों के संधारण हेतु निर्देशित किया।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/08/1001172419-1024x461.jpg)