CHHATTISGARH

4 IPS को पदस्थापना, कोरबा में विमल कुमार पाठक

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ कैडर के 4 IPS अफसरों को राज्य सरकार ने अलग-अलग जिलों में पोस्टिंग दी है। इन अधिकारियों ने अपने सेकंड राउंड की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। अब ये नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक आकाश श्रीमाल CSP जगदलपुर, अजय कुमार CSP सिविल लाइन रायपुर, अक्षय प्रमोद CSP बिलासपुर और विमल कुमार पाठक CSP दर्री कोरबा की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Related Articles

Back to top button