CHHATTISGARHKORBA

KORBA:सील किए गए पैथोलॉजी लैब,BMO को नोटिस

User Rating: Be the first one !

0 मापदण्डों का पालन किये बगैर जिले में संचालित हो रहे दर्जनों पैथो लैब के जांच की जरूरत

कोरबा। जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों ऐसे पैथोलॉजी लैब संचालित हो रहे हैं जो संचालन के संबंध में निर्धारित मापदंडों का शत्-प्रतिशत पालन नहीं करते। किसी भी पैथो लैब की फ्रैंचाईजी लेकर संचालन तो कर रहे हैं लेकिन यहां मरीजों के विभिन्न तरह के लाए जाने वालों नमूनों के परीक्षण की रिपोर्ट भी संदेहास्पद हो जाती है क्योंकि अधिकांश पैथो लैब में टेक्निशियन होते ही नहीं। विशेषज्ञ चिकित्सक को ही पैथो लैब संचालित करने का अधिकार है। दूसरी तरफ जिले में संचालित हो रहे अधिकांश पैथो लैब किसी न किसी अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट से फ्रैंचाईजी लिए हुए हैं और अलग-अलग जिले में काम करते हुए जांच भी कर रहे हैं। इस तरह का मामला पिछले दिनों उजागर किया गया जिसमें कटघोरा में संचालित बालाजी डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा बिलासपुर के डॉ. दिग्विजय सिंह रामकृष्ण हॉस्पिटल मल्टी स्पेशिलिटी एवं प्रसूति गृह से संबद्ध होकर कार्य किया जा रहा है। एक ही दिन में जब पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिग्विजय सिंह बिलासपुर में मरीज के नमूने का परीक्षण करते हैं तो उसके महज कुछ घंटे के भीतर ही कटघोरा के लैब में भी जांच रिपोर्ट एक अन्य मरीज की आ जाती है। सवाल उठा कि कटघोरा से बिलासपुर के बीच की दूरी कब तय हो गई और कब नमूने की जांच कर रिपोर्ट भी कटघोरा में लाकर मरीज को सौंप दी गई। इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। किसी तरह बांकीमोंगरा में संचालित आस्था पैथोलॉजी लैब को लेकर भी शिकायत हुई जिसमें संचालन हेतु अनुमति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में होने के बावजूद लैब से जांच और रिपोर्ट जारी की जाती रही।
सीएमएचओ डॉ. एस एन केशरी ने बताया कि शिकायतों पर नेाटिस देकर जवाब मांगा गया था। इसके पश्चात आज टीम को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया जिसमें कटघोरा के बालाजी पैथो लैब, बांकीमोंगरा के आस्था पैथोलॉजी लैब और करतला के एक लैब में जांच कर सील बंदी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि टीम से विस्तृत जानकारी कल सुबह जांच प्रतिवेदन मिलने पर ही दी जा सकेगी। सीएमएचओ ने बताया कि इन तीनों मामलों में संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि जिले में संचालित अन्य इस तरह के पैथोलॉजी लैब की जांच-पड़ताल कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button