जगदलपुर/कोरबा। राज्य स्तरीय मानद उपाधि राज्य अलंकरण 2024 “शिक्षा रत्न सम्मान” से घनश्याम श्रीवास व सीमा स्वर्णकार सम्मानित किए गए हैं। इनको सम्मानित किए जाने से सहकर्मियों और महकमा में हर्ष की लहर है।
8 सितंबर 2024 अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष में प्रकृति शिक्षण विज्ञान यात्रा छत्तीसगढ़ के द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जगदलपुर में राज्य स्तरीय मानद उपाधि 2024 का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कोरबा जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बालको नगर के दो वरिष्ठ शिक्षकों को घनश्याम श्रीवास तथा सीमा स्वर्णकार को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान शैक्षणिक चेतनाशीलता, रचनात्मकता तथा गुणवत्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए प्रदान किया गया।
घनश्याम श्रीवास को अभी तक अनेकों राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति तथा लोकाचार में वैज्ञानिक संभावनाएं जो समाज को अंधकार से उजाले की ओर ले जाएं, इस दिशा में इनका प्रयास अनवरत रहता है। साथ ही सीमा स्वर्णकार ने नवचारी शिक्षिका के रुप में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी पहचान बनाई है। गणित के भूत से बच्चों को छुटकारा जैसे विषयों पर इनका कार्य उत्कृष्ट रहा है।
इस समारोह के मुख्य अतिथि मनोज कुमार श्रीवास्तव कुलपति शाहिद म.क.ब. विश्वविद्यालय जगदलपुर छत्तीसगढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि आर एस नेताम डीन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय जगदलपुर, अजय कुमार मंडावी पद्मश्री शिल्पकार छत्तीसगढ़, बी.आर.बघेल जिला शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर, मालिनी नीरज वर्मा साइंस एक्टीविस्ट इसरो, श्रीमती रश्मि वर्मा साइंस एक्टिविस्ट साइंस पार्क गोंदिया महाराष्ट्र सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सम्मान प्राप्त शिक्षकों का पद प्रक्षालन कर (पैर धोकर) श्रीफल,शाल,अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्राप्त इस सम्मान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, श्रीमती मनोकांता पाल प्राचार्य सेजेस बालको, सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव विपिन यादव, अरुण साहू, लोकनाथ सेन, कृति लहरे, विनय शुक्ला, जय राठौर, अजय प्रताप सिंह, बी.आर. यादव व संघ के समस्त सदस्ययो तथा जिले के सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के गौरव तथा कोरबा जिले के प्रेरणा शिक्षक घनश्याम श्रीवास व सीमा स्वर्णकार को बधाईयां प्रेषित की है।