कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के महला नाले में आई बाढ़ के करण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया । अंतागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष और भाजपा नेता राधेलाल नाग की बोलेरो महला नाला के तेज बहाव में बह गई। नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से बाढ़ के हालात बन गए। राधेलाल नाग का वाहन पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और बोलेरो के बह जाने से अफरा-तफरी मच गई। राधेलाल नाग के साथ चार और लोग गाड़ी में सवार थे। सूचना मिलते ही पखांजूर पुलिस ने बचाव अभियान शुरु किया और राधेलाल नाग को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका।
बताया गया कि जनपद अध्यक्ष राधेलाल नाग की गाड़ी जब बहने लगी तब खुद को बचाने के लिए नाग और उनके साथी पेड़ पर चढ़ गए। पुलिस प्रशासन ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। बीजेपी विधायक विक्रम उसेंडी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे थे। पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने राधेलाल नाग का सफल रेस्क्यू किया है। बीजेपी विधायक विक्रम उसेंडी और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हुए थे।
0 मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और तत्परता का आभार जताया
नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग ने मुख्यमंत्री श्री साय को उनकी तत्परता के साथ मदद हेतु रेस्क्यू टीम भेजने के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस दौरान मौके पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी से फोन पर श्री नाग का हालचाल जाना।