0 अच्छे काम करने वाले थाना प्रभारियों एवं स्टाफ को पुरस्कृत किया
सक्ती। प्रदेश के गृहमंत्री के निर्देशों के संबंध में सर्व राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
5 सितम्बर को बिलासपुर रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियोे के साथ गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा समीक्षा बैठक ली गई। बिलासपुर रेंज के सभी जिलों की पुलिस कार्यवाही एवं अपराध नियत्रंण की समीक्षा की गई। शासन के निर्देशों के संबंध में अवगत कराने हेतु।मंगलवार को सक्ती जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा अपने कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई थी। मादक पदार्थो के विक्रय/परिवहन तथा संग्रहण में शामिल असामाजिक तत्वों के विरूध्द कठोरता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में सूचना संकलन को और मजबूत करने पर बल दिया गया तथा मादक पदार्थो की बिक्री में संलग्न पूरी चैन को टारगेट कर सबके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं आरोपियों को हर हालत में न्यायालय से सजा दिलायी जा सके, इस उद्देश्य से विवेचना करने कहा गया।
एसपी ने कहा कि NDPS के ऐसे आरोपी जिनके विरुद्ध 01 से अधिक प्रकरण हैं उनको भी चिन्हाकित करके एनडीपीएस के प्रावधानों के अतंर्गत पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निदेश दिये गये ताकि छत्तीसगढ़ की भोलीभाली जनता एवं युवा वर्ग को नशे की लत से बचाया जा सके। इसी प्रकार अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाये ताकि नशे के कारण होने वाले अपराधों पर नियत्रंण किया जा सके। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हाकित कर उनका आपराधिक अभिलेख भी तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।
सभी थाना प्रभारियों को बेसिक पुलिसिंग/कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत थाना क्षेत्र के गांवों में चलित थाना लगाकर ऑनलाइन ठगी/सायबर फ्राड से संबंधित जानकारी दी जाये तथा यातायात के नियमो का पालन के प्रति भी जागरूक किया जाये। अपने-अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर बच्चों को भी इस संबंध में जानकारी दी जाये ताकि वे अपने परिवार के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक कर सकें क्योकि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं।
अच्छे काम करने वाले थाना प्रभारियों एवं स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।