रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के द्वारा शासन की ओर से पैरवी करने के लिए शासकीय अभिभाषक एवं अतिरिक्त अभिभाषक की नियुक्ति की गई है। पूर्व में की गई नियुक्तियों को रद्द करते हुए उनके स्थान पर नई नियुक्तियां प्रदान की गई है जिनमें शासकीय लोक अभिभाषक के तौर पर कोरबा जिले में अधिवक्ता राजेंद्र साहू और अतिरिक्त मुख्य शासकीय अभिभाषक का कृष्ण कुमार द्विवेदी को नियुक्त किया गया है। अन्य नियुक्तियां भी की गई है जिससे संबंधितों सहित उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।