कलेक्टर के मार्गदर्शन व जिला सीईओ के दिशा निर्देशन में जनपद स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ
कोरबा-कटघोरा। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने घर, आसपास के क्षेत्र व पूरे गांव को स्वच्छ रखें ताकि गांव के लोग बीमार न पड़ें व सभी स्वस्थ रहें। उक्त उद्गार जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर ने 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा (स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता) 2024 कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से ब्यक्त किये।
श्रीमती लता मुकेश कंवर ने आगे कहा कि समय – समय पर तालाबों की सफाई करनी चाहिये एवम उसके किनारे छायादार वृक्ष लगाना चाहिये जिससे कि गांव में हरियाली रहे व शुद्ध वायु मिल सके सभी को। विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा गोविंद सिंह कंवर ने कहा कि स्वच्छता में देवत्व का वास होता है। सर्व प्रथम स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए तभी हम लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकेंगे, स्वच्छता सेवा का कार्य है जिसमे सभी की भागीदारी आवश्यक है। श्री कंवर ने कहा कि गांव में कहीं पर भी गंदगी का आलम न हो। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी जिला सीईओ सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपड़, स्कूली बच्चों का स्वच्छता रैली, हांथ धुलाई कार्यक्रम व स्वच्छता शपथ, कचरों से सुसज्जित सामानों के निर्माण प्रतियोगिता, गांव में स्वच्छता चौपाल कर व्यवहार परिवर्तन, स्वच्छता पर दीवार लेखन, श्रमदान गांव के धार्मिक स्थल, मुख्य सड़क, गली मोहल्लों, पेयजल के स्रोत के आसपास की साफ-सफाई, स्वच्छाग्रहियों का स्वास्थ्य परीक्षण व शासन की लाभकारी योजना से जोड़ने का कार्य, उत्कृष्ट ग्राम पंचायत व स्वच्छाग्रही को जिला स्तर पर पुरस्कृत कराना है।
इससे पहले सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती लता मुकेश कंवर द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। साथ ही साथ जनपद पंचायत कटघोरा के प्रांगण में अतिथियों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के तहत् आम, अमरूद व कटहल के पौधे का रोपण किया गया। सभी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा यशपाल सिंह द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर सहायक विकास विस्तार अधिकारी द्वय आर के शिवालय, श्रीमती कामना जाटवर, सरपंच अरदा श्रवण तंवर, विकासखंड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), एन आर एल एम विकासखंड कार्यकम प्रबंधक डॉ. अमर तारम, करारोपण अधिकारी द्वय मधुर सिंह कंवर, दऊवा राम कंवर, संकाय सदस्य विनोद राज, हरिशचंद्र कश्यप, सरपंच, पंचायत सचिव, स्वच्छाग्रही, ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।