कोरबा। जिले के विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम परला, में ट्रांसफार्मर के जल जाने से अंधकार मय हो गया है,इस संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अजीम खान, ने हमारे संवाददाता को लिखित जानकारी देकर बताया कि ग्राम पंचायत परला, के वार्ड क्रमांक 4, अहिर मोहल्ला में पिछले 20 दिनों से ट्रांसफार्मर के जल जाने से अंधकार मय हो गया है,अजिम खान, ने यह भी बताया कि उक्त ग्राम पंचायत परला, हाथी प्रभावित क्षेत्र में आता है, और आऐ दिन हाथी गांव में विचरण करते रहते हैं, जिससे खतरा बना रहता है,
विद्युत वितरण विभाग पोड़ी उपरोड़ा, के कनिष्ठ अभियंता, को एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की गई है!
हाथी प्रभावित ग्राम परला में 20 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240920-WA0013.jpg)