KORBA:शव के साथ सांप को जिन्दा जलाया ताकि किसी और को न डंस ले
कोरबा। कोरबा जिले में ग्रामीणों ने नाराजगी कर साथ-साथ दूसरे ग्रामीणों की रक्षा के लिए उस करैत सांप को लाश के साथ जिंदा जला दिया जिसके दंश से युवक की अकाल मौत हो गई।
घटना वनांचल ग्राम बैगामार की है जहां के निवासी मंसाराम राठिया के 22 वर्षीय डिगेश्वर राठिया को रात में बिस्तर पर सोई हुई हालत में बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने डस लिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डिगेश्वर की जान नहीं बच सकी।
सर्पदंश की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर बंद कर दिया। इधर जिला मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम बाद युवक का विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार करने परिजन व ग्रामीण मुक्तिधाम पहुंचे। ग्रामीण सांप को भी रस्सी से बांधकर डंडे के सहारे मुक्तिधाम लेकर गए। सांप को भी शव के साथ जिंदा जला दिया गया।
0 मच्छरदानी भी नहीं बचा सकी
युवक की मौत बनकर आए करैत के लिए मच्छरदानी भी कवच का काम न कर सकी। युवक खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था लेकिन रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला करैत घुस गया और उसके पैर को डंस लिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था। उसने इसकी सूचना परिजनों को दी तो आनन-फानन में अस्पताल ले गए किंतु रविवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। डिगेश्वर घर का बड़ा बेटा था और पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी में पिता का साथ देता था। उसकी मौत ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।