CHHATTISGARHBilaspurENTERTAINMENTJanjgir-ChampaKORBAKoriyaMahasamundSATY SANWAD

बीकन स्कूल SECL में वार्षिक उत्सव आयोजित

कोरबा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दिनांक 20/ 12 /24 को बीकन विद्यालय एसईसीएल कोरबा में वार्षिक उत्सव तथा क्रिसमस कार्यक्रम दीपक पंडया जनरल मैनेजर एसईसीएल कोरबा के मुख्य आतिथ्य में कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि श्रीमती श्वेता पंडया प्रोफेसर बिलासपुर भी उपस्थित रहीं। नीलगिरी पटेल स्टाफ ऑफिसर (सिविल )एवं अश्वनी शुक्ला कार्मिक प्रबंधक का भी विशेष योगदान रहा।

उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पी.बी. सोना अध्यक्ष एमसीईएस कोरबा उपस्थित रहे ।विद्यालय के प्राचार्य एम.बी. गाडलिब के समय-समय पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को तथा शिक्षक शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती कल्पना मिश्रा के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम निर्बाध रूप से संपन्न हुआ।

विद्यालयीन शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मसीह का जन्मोत्सव तथा उनके संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं घनश्याम पटेल, पी बारीक , यतीमा अतुल नाथन, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, एस के नाडिग , एन हिंडारिया, रश्मि,एम जे चौहान, सलोनी बाग,अपराजिता, सांतनु सेठ, बीना,सत्यप्रकाश,यशवंत,सुदेश, नरोत्तम, निखिलेश, मिथु चटर्जी, रिया,लखन,संतोषी और अरुणा उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक रूपक दास का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button