CHHATTISGARHKORBA

समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर कर नशा मुक्त समाज की स्थापना करें

कोरबा-लिटियाखार। ग्राम लिटियाखार केंद्र में भाषीय गोंड महासभा क एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बूढ़ादेव,प्रकृति शक्ति का सुमिरन करके समाज के रीति नीति रुढि जन्य परंपरा बोली ,भाषा संस्कृति पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने समाज के लिए युवाओं को शिक्षा ,स्वास्थ्य रोजगार में बेहतर कार्य कर अच्छे समाज के निर्माण करने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समार सिंह मरकाम, मुख्य अतिथि कार्यवाहक सभापति लेखराम उइके सोहन सिंह उइके, बलवान सिंह मरकाम, शंकर सिंह उइके अरन ध्रुव कैलाश सिंह श्याम, चंद्रिका प्रसाद, सुखदेव सिंह , धनंजय मरकाम ,कीर्ति राजू उरेती एवं सगा समाज की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

Related Articles

Back to top button