CHHATTISGARHKORBA

सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए शिक्षा विभाग

कोरबा। मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी निजी, शासकीय शालाओं और मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और वहां काम करने वाले स्टाफ सहित समस्त कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने का निर्णय लिया है। पुलिस वेरिफिकेशन में किसी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज पाए जाने पर उसे स्कूल से हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन (कोरबा जिला पालक संघ) के अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर ने छात्र-छात्राओं के हित में उठाए गए इस कदम का स्वागत किया है। संघ ने छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षामंत्री टंकराम वर्मा से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में भी सभी स्कूल, कालेज, मदरसों और शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत टीचिंग एवं नान टिचिंग स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। कोरबा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में की ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें स्कूल, कालेज में कार्यरत स्टाफ और शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और यौन अपराधों का आरोप लगा है। अपराधिक किस्म के लोगों को स्कूल-कालेज से दूर रखना जरूरी हो गया है। वर्तमान परिदृश्य में घट रही घटनाओं से पालकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है जिसे दूर करने के लिए मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग का निर्देश स्वागत योग्य है। नूतन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग को भी इस दिशा में जरूरी कदम उठाना चाहिए और अपराधिक किस्म एवं नशा करने वाले कर्मचारियों को स्कूल कालेज से हटाने की कार्रवाई करें।



Related Articles

Back to top button