CHHATTISGARHBilaspurCRIMEKORBASakti

कोरियर से प्रतिबंधित नशीले सीरप की सप्लाई, सप्लायर पटना से गिरफ्तार

0 स्थानीय आरोपी से 235 शीशी कफ सीरप किया था जप्त
सक्ती। सक्ती पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये दिशा निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा है। 12 सितम्बर को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि चूना भट्ठी के पास ग्राम रगजा में एक ब्यक्ति नशीली कफ सीरप स्कूटी में रखकर ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर NDPS ACT के तहत विधिक प्रावधानों के तहत घेराबंदी कर अमित कुमार सारथी पिता रामप्रसाद सारथी उम्र 32 वर्ष ग्राम परसापाली थाना खरसिया जिला रायगढ़ से 02 नग खाकी रंग के कार्टुन में रखा 235 नग प्लास्टिक शीशी मे शीलबंद जिसमे ONEREX Cough Syrup Codeine Phasphate And Triprolidine hydrochloride Syrup लिखा प्रत्येक में 100-100 एमएल कुल 23500 एमएल किमती 39950 / रूपये आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 (C) NDPS ACT का घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया था। विवेचना दौरान पाया गया कि उक्त नशीली पदार्थ सिरप की सप्लाई कोरियर के माध्यम से पटना बिहार निवासी मोहन उर्फ रविशंकर प्रसाद सिन्हा के द्वारा किया गया था। उसे थाना सक्ती और साइबर की संयुक्त टीम द्वारा पटना से लाकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल और नशीली पदार्थ सीरप का बिक्री का रकम 8000 रूपए जब्त किया गया है। अभी तक दो प्रकरण में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
कार्यवाही में थाना सक्ती से asi एंथोनी एक्का, सायबर से प्रधान आरक्षक प्रेम नारायण राठौर, आरक्षक राकेश राठौर, एलेक्स मिंज
खगेश राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button