CHHATTISGARHKORBA

चन्द्रनाहू (कुर्मी )समाज ने किया सामाजिक पितर मिलन समारोह

कोरबा। चन्द्रनाहू (कुर्मी) समाज उत्थान महासमिति कोरबा के तत्वाधान में 22 सितंबर को रसियन हॉस्टल, सी एस ई बी कोरबा (पूर्व) में सामाजिक पितर मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में चन्द्रनाहू (कुर्मी) समाज उत्थान महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार चन्द्रा ने कहा कि पहली बार समाज मे सामूहिक रूप से पितर मिलन समारोह मनाया जा रहा है जिससे जो हमारे पूर्वज आज इस संसार मे नही है उन्हें तर्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके आत्मा को शांति व मोक्ष मिल सके। सर्व प्रथम पितरों के पसंदीदा भोजन कौआ को खिलाते है ताकि पितरों को भोजन मिल सके। घर मे उड़द दाल का बड़ा, खीर, पूड़ी बनाते हैं और घी का हवन करके तर्पण करते हैं। एम एल चन्द्रा, कीर्ति चन्द्रा, श्रीमती लेखिका चन्द्रा, श्रीमती नीलम चन्द्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात पीपल पेड़ की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर महिला वर्ग के लिए कुर्सी दौड़ में प्रथम श्रीमती शशि चन्द्रा, द्वितीय श्रीमती मीना चन्द्रा, तृतीय श्रीमती लकेश्वरी चन्द्रा महिलाओं द्वारा दांत में चम्मच दबाकर उसमें प्लास्टिक बॉल रखकर दौड़ने की प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती नर्मदा चन्द्रा, द्वितीय श्रीमती सरिता चन्द्रा, तृतीय श्रीमती सरिता चन्द्रा रही। पुरुष वर्ग कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम एम एल चन्द्रा, द्वितीय दीपक चन्द्रा एवम तृतीय रामकुमार चन्द्रा रहे। इसी तरह बच्चों के सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम चेतन चन्द्रा, द्वितीय युग चन्द्रा तृतीय शौर्य चन्द्रा एवम एक पैर में 5 मिनट तक बिना किसी सहारे के खड़े होने की प्रतियोगिता में कु. खुशी चन्द्रा, कु. उर्वी चन्द्रा व कु.अंशु चन्द्रा तीनो ही प्रथम रहीं। अतिथियों द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रनाहू (कुर्मी) समाज उत्थान महासमिति कोरबा के अध्यक्ष द्रुपद चन्द्रा, चन्द्रनाहू (चन्द्रा) विकास महासमिति के संयुक्त सचिव मनमोहन चन्द्रा, तेजराम चन्द्रा, सुरेश चन्द्रा, श्रीमती दीपा चन्द्रा, आर एल चन्द्रा, विजय कुमार चन्द्रा, साहेब लाल चन्द्रा, धनंजय चन्द्रा, हेमंत चन्द्रा, योगेश चन्द्रा सहित चन्द्रनाहू (कुर्मी) समाज उत्थान महासमिति के पदाधिकारी व सदस्य सहपरिवार कार्यक्रम में शामिल थे।

Related Articles

Back to top button