CHHATTISGARHBilaspurKORBARaipur

कीचड़ पथ: अंततः पालिका अधिकारी ने खुलवाया दूसरा गेट,जनता को मिली राहत

0 भाजपा नेता राजेश यादव की सफल रही पहल

कोरबा-कटघोरा। भाजपा प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने नगर पालिका परिषद कटघोरा के मुख्य मार्ग पर कीचड़ होने पर बगल के रास्ते को खोलने की मांग किया था जिस पर नगर पालिका परिषद के अधिकारी ने असमर्थता व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि नगर पालिका परिषद कटघोरा का पहले का रास्ता को बंद कर दिया गया है और नया रास्ता कीचड़ पथ बना हुआ है। नगर पालिका की कचड़ा फेंकने वाली गाड़ी फंस गई तो पैदल चलने व दुपहिया वाहनों वालों को मुश्किल होने लगी।

इसकी शिकायत राजेश यादव ने प्रभारी मंत्री अरुण साव सहित उच्चाधिकारियों को करते हुए नगर पालिका के सीएमओ की कार्यशैली से अवगत कराया था। सूत्र बताते है कि फटकार के बाद नगर पालिका के किनारे वाले गेट को खुलवाना ही पड़ा। अब चूंकि गेट खुला तो पालिका अधिकारी हंसी के पात्र बन गए हैं। स्थानीय लोग यह बताते हैं कि वे जनप्रतिनिधियों को भी दरकिनार कर देते हैं। फिलहाल भाजपा नेता राजेश यादव के प्रयास से जनता को राहत मिली है,उन्हें अब कीचड़ पर चलना नहीं पड़ेगा। भाजपा नेता ने मुद्दे को प्रमुखता से उजागर करने के लिए मीडिया के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button