KORBA

प्राथमिक शाला चर्रा में बैठक संपन्न


कोरबा-कोरबी चोटिया। 1 अक्टूबर मंगलवार 2024 को एच डी एफ सी बैंक अंबुजा फाऊंडेशन पोड़ी उपरोड़ा द्वारा ग्राम चर्रा मे किसान विकास समिती एवम् जल उपभोक्ता समिती का मासिक बैठक आयोजित किया गया जिसमे बैठक विषयो पर चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत् चित्र कला, खेल कूद प्रतियोगिता रखा गया।

जिसमे 12 बच्चो को चिन्हांकित कर उनको समिती द्वारा पुरस्कृत किया गया और वृद्धजन दिवस के अवसर पर 95 वर्षीय महिला घसनीन बाई धनवार को सम्मानित किए तथा लाख उत्पादन तकनीक के तहत् कृषि विज्ञान केंद्र लखनपुर कटघोरा आयोजित 5 दिवस प्रशिक्षण में सामिल हुए प्रतिभागी मनराखन अगरिया को शा. प्रा. शा . चर्रा प्रधान पाठक के हाथों प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया , अन्तिम में स्वच्छता अभियान के शपत ग्रहण और स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई l कार्यक्रम मे शा. प्रा. शा . चर्रा प्रधान पाठक दुर्गा शर्मा,, शिक्षक नीलिमा सिंह, वार्ड प्रतिनिधि मनराखन अगरिया ,,किसान विकास समिती अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर ,जल उपभोक्ता समिती अध्यक्ष बाबू सिंह कंवर, आ. बा. कार्यकर्त्ता अनुरंजना तिर्की, सहित समिती सदस्य इन्द्र पाल अगरिया, नितेश्वरी अगरिया, ममता पैकरा,, दीपा बाई, थान सिंह कंवर,, अनिता धनवार , मोहन सारथी सहित फाऊंडेशन के स्वयं सेवक यशवंत भारिया,, हरी शंकर दीवान, शिव दास महंत,, सुरेंद्र दास महंत, देवेंद्र कुमार कंवर , ग्रामीण एवम् बच्चो की भारी संख्या में उपस्थिति रही

Related Articles

Back to top button