CHHATTISGARHKORBA
नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर की स्थापना 3 अक्टूबर को
0 दिवंगत पुत्री की स्मृति में कराया है निर्माण
कोरबा। नवनिर्मित मां दुर्गा मंदिर में स्थापना/प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शारदेय क्वांर नवरात्रि की प्रथम तिथि 3 अक्टूबर को मां कोसगाई दाई – छुरीगढ़ पहाड़ में विधि विधान से सम्पन्न होगा।
उक्त मंदिर का निर्माण मां के भक्त सीताराम चौहान द्वारा अपनी दिवंगत पुत्री कु. दुर्गा चौहान की स्मृति में कराया गया है।
मंदिर में पूजा-प्रष्ठान विधि विधान से सुबह 10:15 बजे से प्रारंभ होगा। मंदिर के संस्थापक सीताराम चौहान ने सभी भक्त जनों से सहपरिवार मंदिर के स्थापना अवसर पर शामिल होने का आग्रह किया है।