CHHATTISGARHKORBA

KORBA:ग्राम सभा का मजाक,सरपंच और प्रभारी नदारद

0 बरकोन्हा में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर, शासन के आदेशों की धज्जियां

कोरबा-करतला । 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पंचायती राज अधिनियम के तहत् ज़िले के समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कई ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा हुए ही नहीं है तो एक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा का मज़ाक बना दिया गया।

मामला करतला विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरकोन्हा का है जहां आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया परन्तु इस ग्राम सभा के सबसे ज़िम्मेदार एवं प्रमुख पंचायत सरपंच एवं ग्राम सभा प्रभारी ही नदारद रहे। ग्राम सभा की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिना सरपंच एवं ग्राम सभा प्रभारी के ही ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने बताया पंचायत की ओर से ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे परन्तु जिनके भरोसे ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा था, वही नदारत हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बरकोन्हा सरपंच रामभरोस राठिया एवं ग्राम सभा प्रभारी शिक्षक एल बी दिलमोहन राठिया माध्यमिक शाला, बरकोन्हा भी नदारद रहे। मामले की जानकारी लेने एवं उनका पक्ष जानने जब ग्राम सरपंच को फोन किया गया तो उनके द्वारा फ़ोन नहीं उठाया गया। ग्राम सभा प्रभारी दिलमोहन राठिया ने बताया कि उन्हें ग्राम सभा की जानकारी है पर उन्हें समय की सूचना नहीं दी गई है।

Related Articles

Back to top button