CHHATTISGARHKORBA
पितृ मोक्ष अमावस्या पर प्रधान पाठक ने पूरी शाला को बांटे बेल्ट और् टाई
कोरबा ।पूर्व माध्यमिक शाला नवागांव कला के प्रधान पाठक सौरभ जकारिया ने पितृ मोक्ष अमावस्या पर आज अपने माता-पिता की स्मृति में आज पूरी शाला के बच्चों को बेल्ट और टई प्रदान की। उल्लेखनीय हैं की श्री जकरिया शाला के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और समय-समय पर छात्रों की मदद करते रहते हैं ।