CHHATTISGARHKORBA
झुंड से अलग घूम रहा दंतैल, हो सकता है खतरनाक
कोरबा-कोरबी-चोटिया। कोरबा जिले में वन मंडल कटघोरा के अन्तर्गत पसान रेंज में आने वाले तनेरा जलके परिक्षेत्र में एक दंतैल हाथी अपने झुंड से अलग घूम रहा है। बकाई नाले के आसपास विभाग के वन रक्षक सुरेश कुमार यादव ने उसे देखा और तस्वीर लेते हुए अलर्ट जारी किया है। एक भारी भरकम लोनर हाथी को विचरण करते हुए देखे जाने की आस पास के गांवों में मुनादी करा दी गई है और लोगों को सतर्क रहने कहा गया है। लोनर हाथी खतरनाक साबित हो सकता है।