खदान में लेट जाते हैं भारी वाहनों के सामने,बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक की मांग
0 सैकड़ों ठेका कर्मियों ने गेवरा महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना के महाप्रबंधक को बाहरी व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने कर्मचारियों ने पत्र लिखा है।
महाप्रबंधक को सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन के जरिए अवगत कराया है कि- हम सभी ड्राइवर्स/मुंशी/मिस्त्री/हेल्पर व अन्य VFPL ASIPL JV CO. में कार्यरत हैं, इस कंपनी के द्वारा हम सभी कर्मचारी को योग्यतानुसार HPC दर से वेतन भुगतान किया जाता है एवं EPF भी काटा जाता है साथ में 8 घंटा ड्यूटी लिया जाता है । समय-समय पर सुरक्षा उपकरण दिया जाता है व सुरक्षा सबंधी दिशा-निर्देश (सेफ्टी मीटिंग) लिया जाता है।
VFPL ASIPL JV CO. के उपरोक्त दी जानी वाली वेतन व अन्य सुविधा से हम संतुष्ट हैं और हमें कोई अपात्ति नहीं है, इसके बावजूद कुछ बाहरी व्यक्तियों दिलीप मिरी, उमा गोपाल, गज्जू साहू, दीपक यादव व अन्य द्वारा जो हमारे कंपनी VPFL ASIPL JV CO. कर्मचारी ही नहीं है, इसके बावजूद इन बाहरी व्यक्तियों के द्वारा जबरजस्ती बार-बार गेवरा खदान में हड़ताल कर हमारी 12 चक्का भारी-भरकम माइनिंग हईवा, जो लगातार कोयला खदान में चलती रहती है उसको रोका जाता है।
इन बाहरी व्यक्तियों के द्वारा 12 चक्का माइनिंग हईवा जिसका लोड गाड़ी में वजन 55-60 टन रहता है, इस भारी भरकम गाड़ी के सामने लेट जाते हैं और गाड़ी को जबरन रोका जाता है, ऐसा कई बार किया जा चुका है।
अतः आपसे निवेदन है कि खदान परिसर में इन बाहरी व्यक्तियों एवं इनके साथियों के प्रवेश पर रोक लगाएं एवं ऐसा दोबारा किये जाने पर विधिवत कानूनी कार्यवाही किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें ।