इंदिरा विहार के परीलोक में मंत्रमुग्ध कर रहा माँ का सौम्य स्वरूप
0 गरबा-डांडिया में थिरकते कदमों से बह रही भक्ति की धारा
कोरबा। कोरबा के टीपी नगर स्थित इंदिरा विहार आवासीय कॉलोनी में दुर्गा उत्सव की धूम मची हुई है। नवरात्रि की प्रथम तिथि से भव्य और आकर्षक पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गई है।
पांच शेरों पर सवार मां दुर्गा का सौम्य स्वरूप यहां आने वाले भक्तों को एक असीम शांति का सुखद अनुभव करा रहा है। मां की अप्रतिम प्रतिमा को अपलक निहारते भक्तजन मोबाइल/कैमरे में मां की तस्वीर कैद भी कर रहे हैं। परीलोक के स्वरूप में निर्मित पंडाल का बाहरी आवरण जहां रंग-बिरंगे विद्युत लाइट से जगमगा रहा है वहीं पंडाल के भीतर की सजावट भी देखते ही बनती है।
पुराना विजया टाकीज चौक से लेकर उत्सव स्थल तक विद्युत लाइटों का आकर्षण भी मन को लुभा रहा है।
परिसर में ही गरबा डांडिया का भी आयोजन प्रारंभ तिथि से किया जा रहा है। बच्चों से लेकर युवतियों और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। भक्ति गीतों पर डांडिया करते थिरकते कदमों से माँ की भक्ति में हर उम्र के लोग रमे हुए हैं।
यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोग प्रसाद की व्यवस्था भी दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा की गई है जिसमें सभी बढ़- चढ़कर अपना सहयोग दे रहे हैं। बच्चों में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।
संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में इंदिरा विहार युवा दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,सचिव द्वय दीपक मखीजा व दिनेश राठौर, कोषाध्यक्ष द्वय प्रवीण पटेल व मनोज गोयल के अलावा अधिवक्ता वीरेंद्र नारद, जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं समिति के योगेश जैन पप्पू, जगदीश श्रीवास सहित समिति से जुड़े समस्तजनों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।