कोरबा। कोरबा जिले में अल्पकालिक एसपी के तौर पर राजेश कुकरेजा ने चार्ज ने संभाल लिया है। पूर्व में कोरबा जिले में बतौर CSP पदस्थ रहे राजेश कुकरेजा को कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के 11 दिनों के लिए अवकाश पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में जिले की कमान सौंपी गई है। श्री कुकरेजा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल प्रथम वाहिनी के सेनानी एसपी हैं।
KORBA:अल्पकालिक SP कुकरेजा ने संभाला चार्ज


