कोरबा-पाली। नगर पंचायत पाली के प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नागरिक कुलेश सिंह ठाकुर निवासी [ सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने ] का आज रविवार की शाम आकस्मिक देहावसान हो गया। इनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 7 अक्टूबर सोमवार को प्रातः 9:30 बजे पाली के मुक्तिधाम में किया जाएगा।
![](https://satysanwad.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20240729_235104-1.jpg)