CHHATTISGARHBilaspurKORBANATIONALRaipurSATY SANWADTOP STORY

KORBA में चुनाव बहिष्कार का ऐलान,सड़क और पुल के लिए तरस रहे ग्रामवासी

0 प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा पत्र अब तक इंतजार में,स्वीकृति नहीं मिली तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

कोरबा। प्रदेश में एक बार फिर चुनाव का मौसम शुरू होने जा रहा है। निकाय चुनाव के साथ-साथ पंचायत चुनाव की भी सुगबुगाहट है। विकास संबंधी लंबित मांगों के पूरा न होने पर मतदाता अपना आक्रोश चुनाव के वक्त जाहिर करने से नहीं चूकते। विगत 10 वर्षों से सड़क और पुल की बाट जोह रहे ग्रामीणों को राहत नहीं मिल पा रही है और उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है ।

ग्राम नवापारा, सालिहापहरी, ग्राम पंचायत अरसिया, तहसील पोडी-उपरोड़ा के दर्जनों ग्रामीणों ने कलेक्टर को अवगत कराया है कि वे मिनीमाता बांगो डेम से प्रभावित ग्राम के निवासी हैं जिसकी आबादी लगभग 500 है। पिछले 10 वर्षों से समस्त ग्रामवासी नवापारा, सालिहापहरी एवं पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत अरसियां के ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक, सांसद तथा जिला स्तरीय अधिकारियों से अरसियां से नवापारा पक्की सड़क एवं छोटी चोरनई नदी में उच्च-स्तरीय पुल निर्माण हेतु मांग करते आ रहे हैं। इन्हीं मांगों को देखते हुए पूर्व कलेक्टर संजीव झा एवं जिला स्तर के आधिकारियों के द्वारा अरसियां से नवापारा पक्की सड़क एवं छोटी चोरनई नदी में उच्च-स्तरीय पुल निर्माण तथा नवापारा से बड़गांव, देवपहरी को पक्की सड़क से जोड़ने हेतु कार, मोटरसायकल, मोटर बोट आदि के द्वारा सघन दौरा किया गया जिसके तदुपरांत लोक निर्माण विभाग कटघोरा के द्वारा सर्वे का कार्य किया गया।

प्राक्कलन तैयार कर वर्ष 2023-24 के बजट में शामिल कर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु सचिव छग शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर छग की ओर पत्र प्रेषित किया किन्तु आज पर्यन्त प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान नहीं की गई। ग्रामवासियों को राज्य शासन की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं जैसे 108 संजीवनी वाहन, 102 महतारी वाहन, 112 पुलिस वाहन आदि का लाभ नहीं मिल पाता है। साथ ही बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में व्यवधान उत्पन्न होता है।
अरसियां से नवापारा मार्ग लम्बाई 9.00 कि.मी. पक्की सड़क निर्माण कार्य को अविलम्ब प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जावे, अन्यथा समस्त ग्रामवासी नवापारा, सालिहापहरी त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 का बहिष्कार करेंगे।

Related Articles

Back to top button