0 उधर लहूलुहान मिली छात्रा ने दम तोड़ा,संवेदनशील मामला संदेहास्पद
कोरबा। कोरबा जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग हादसों में दो लोगों की जान चली गई जबकि एक युवती की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। इस बीच उस उस ने भी दम तोड़ दिया जो हरदीबाजार इलाके में लहूलुहान हालत में मिली थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर शाम हुई घटना में सिविल लाइन थानांतर्गत सिंगापुर बस्ती निवासी शिव प्रसाद कंवर की हत्या कर दी गई। शिव प्रसाद कंवर 46 वर्ष का शव घर के अंदर जमीन पर खून से लथपथ मिला। घटना के समय पत्नी सुक्रिता सिंह ड्यूटी पर थीं और शिव प्रसाद घर पर अकेला था। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं घटना स्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर जांच के लिए पहुंचे. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ संदीहियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने आसपास के लोगों से मामले में पूछताछ शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में पावर हाउस रोड से गुजरी उफनती हसदेव बायीं तट नहर में पुल से एक अज्ञात युवती ने दौड़ते हुए आकर एकाएक छलांग लगा दी। घटना का पता चलते ही युवती को बचाने एक युवक और चौक पर तैनात यातायात का जवान भी नहर में कूद पड़े लेकिन युवती का पता नहीं चल पाया।
रात करीब 9 बजे हुए इस घटनाक्रम के दौरान घटनास्थल पर गहमा गहमी बनी रही।
प्रभारी एसपी राजेश कुकरेजा मौके पर पहुंचे और सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी एसआई लक्ष्मण खूंटे तथा यातायात एएसआई मनोज राठौर से घटना की जानकारी ली।
0 देवपहरी की नदी में डूबा युवक
दोनों घटनाओं से पहले सुबह हुए घटनाक्रम में दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती निवासी 21 वर्षीय तारिक अनवर सोमवार सुबह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने देवपहरी जलप्रपात गया था। पिकनिक मनाने के दौरान वह चोरनई नदी में नहाने के लिए उतर गया। तैरना नहीं आने के कारण वह गहराई डूबने लगा। मौके पर मौजूद कुछ दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन ज्यादा गहराई होने के कारण उसे नहीं बचाया जा सका। काफी मशक्कत के बाद वहां मौजूद कुछ अन्य लोगों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना बाद थाना लेमरु पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
0 खून से लथपथ मिली छात्रा की मौत
हरदीबाजार क्षेत्र में कुछ दिन पहले पानी टंकी के पास स्कूल ड्रेस में बेहोशी की हालत में लहूलुहान मिली 12वीं कक्षा की छात्रा ने मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वह शुक्रवार को सुबह 10 बजे गांव से लगे स्कूल में पढ़ाई करने गई थी लेकिन छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटी। खून से लथपथ छात्रा गांव में स्थित पानी टंकी के नीचे बेहोश पड़ी हुई मिली। ग्रामीणों की नजर पडऩे पर सूचना परिजनों को दी गई। छात्रा को पिता ने पहले हरदी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।