कोरबा। कोरबा शहर से टीपी नगर जाने वाले मार्ग पर देर रात आवागमन रोक दिया गया। स्थानीय लोगों ने बड़ा खतरा भापते हुए एक तरफ की सड़क को ब्लॉक कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक टीपी नगर में स्थित पाल्म मॉल के पास स्थापित विद्युत टॉवर से होकर गुजरे हाईटेंशन तार के ज्वाइंट में रात करीब 10:35 बजे कुछ लोगों ने शॉर्ट-सर्किट के कारण चिंगारी भड़कते देखा।
मॉल के एक्जिट रास्ते के ऊपर विद्युत तार में आग लगने लगी थी और जिस तार में आग पकड़ रही थी, वह तार मुख्य सड़क के ऊपर से दूसरे पार तक खिंचे होने के कारण तार के टूटकर गिरने का प्रबल अंदेशा हो रहा था। इसके मद्देनजर स्थनीय लोगों ने विद्युत विभाग और पुलिस को सूचना दी। स्वयं सड़क पर खड़े होकर लोगों को सचेत करते रहे। रात करीब 11 बजे पहुंची पुलिस ने एक तरफ का रोड ब्लॉक कराया। इस बीच बिजली विभाग को घटना की जानकारी लगातार दी जाती रही किंतु एक घण्टे बाद उस इलाके की बिजली काटने के साथ विद्युत अमले ने सुधार कार्य प्रारंभ किया जो देर रात आधी रात तक चलता रहा।