0 बैंक से रुपये निकाल कर शराब पिया,बाकी रुपये मांगने पर हुई वारदात
कोरबा। महिलाओं, खासकर गरीब महिलाओं के आर्थिक सहायता हेतु छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाकर जहां लाखों महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैं तो वहीं कुछ अपवाद भी हैं। इस अपवाद जैसे मामलों में शामिल एक दंपति ने योजना की राशि से शराब का सेवन किया और फिर हुए विवाद में पत्नी को इस कदर चोट पहुंचाया कि उसकी जान चली गई।
मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। ग्राम सैला निवासी सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिल रहे थे। 5 अक्टूबर को महतारी वंदन योजना की राशि सुन्नी बाई और उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से निकाला। दोनों ने इसमें से 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदा और एक साथ पीया। इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे जिस पर पति ने कहा- सब खर्च हो गए। इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया और पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई जिससे वह बेहोश हो गई।स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी तब डायल 112 के जरिए ही सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया गया जहां परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने उपरांत प्रारम्भिक पड़ताल के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया।