0 समाज के हर वर्ग को डाक विभाग की योजनाओं से जुड़ने दुर्ग सांसद की अपील
0 भारतीय डाक विभाग मना रहा है राष्ट्रीय डाक सप्ताह
दुर्ग। भारतीय डाक विभाग दिनांक 07 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मना रहा है। इस दौरान प्रत्येक दिन विभाग की अलग अलग योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज 09 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर डाक संभाग दुर्ग द्वारा पोस्टाथन रिले का आयोजन किया गया। Fit Post Fit India की थीम के साथ इस पोस्टाथन रिले में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देने दुर्ग सांसद विजय बघेल एवम् निदेशक डाकघर छत्तीसगढ़ परिमंडल दिनेश कुमार मिस्त्री द्वारा डाकघर परिसर में एक पेड़ मां के नाम का वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।
सांसद सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण भी इस पोस्टाथन में शामिल हुए। प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग बी एल जांगड़े सहित दुर्ग डाक संभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सांसद द्वारा अपने संबोधन में डाक विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए समाज के हर वर्ग को डाक विभाग की योजनाओं से जुड़ने की अपील की गई । निदेशक द्वारा डाक सप्ताह के आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया की डाक विभाग अपनी बीमा बचत मेल सहित अन्य सभी सेवाओं का लगातार विस्तार करते हुए डिजीटल युग में उच्च गुणवत्ता युक्त सेवा देने हेतु प्रतिबद्ध है।
आज दिनांक 09 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय डाक दिवस के अवसर पर दुर्ग संभाग द्वारा आयोजित इस रिले पोस्टाथन में प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग द्वारा डाक विभाग की सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दिया गया एवम् सभी कर्मचारियों की उनकी इस सहभागिता के लिए प्रशंसा किया गया। कार्यक्रम में सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।