कोरबा -कोरबी चोटिया । इन दिनों नवरात्रि पर पूजा पंडालों व मंदिरों में सजग कोरबा अभियान के तहत साइबर क्राइम, नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान, अभिव्यक्ति ऐप, मैत्री महिला सुरक्षा हेल्पलाइन व यातायात के नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में कोरबी चौकी पुलिस के द्वारा चौकी प्रभारी एसआई अफसर हुसैन के नेतृत्व में टीम के द्वारा क्षेत्र के ग्राम सिरमिना,कोठी खर्रा ,कोरबी,घोसरा,घुचापुर, सरमा ,एवं लाद, में बालिकाओं व महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप और मैत्री हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को किन-किन परिस्थितियों में इस ऐप का इस्तेमाल करना है और इसके क्या फायदे हैं, इसके बारे में भी पुलिस के द्वारा बताया एवं समझाया गया। नशा के खिलाफ, यातायात नियम और साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इसी प्रकार दुर्गा पंडालों एवं गरबा स्थल में ऑडियो चलाकर और सजग कोरबा के बैनर लगाकर गांव-गांव में लोगों को जागरूक किया जा रहा है !