कोरबा। बालको-उरगा बायपास मार्ग पर ग्राम नकटीखार मार्ग में आज सुबह एक बाइक सवार राखड़ भरे हाईवा के नीचे आ गया। उसके प्राण तो बच गए लेकिन इस घटना ने राहगीरों और ग्रामीणों को आक्रोषित कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर एकत्र होकर रास्ता जाम कर दिया।सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
ग्राम नकटीखार मुख्य मार्ग पर एक कॉलेज के प्रोफेसर वेद प्रकाश सोनी के साथ घटित घटना से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया। राखड़ के कारण प्रदूषण और दुर्घटना से जूझ रहे ग्रामीणों का आरोप है कि इनके कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। यहां मार्ग में ब्रेकर बनाया जाए और भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाए।