0 51 प्रतिभागियों ने एक साथ दी मनमोहक प्रस्तुति
कोरबा – कोरबी चोटिया । जिले के दुरस्थ वनांचल एवं पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के कोरबी में श्री श्री दुर्गा पूजा दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में आयोजित नृत्य गायन,गरबा-डांडिया महोत्सव ने कोरबी हाई स्कूल मैदान में अपनी विशेष पहचान बनाई। इस महोत्सव का आयोजन विजयदशमी रावण दहन के बाद दशहरा की रात को हुआ, जहां बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एवं युवतियों ने भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में लगभग 51 प्रतिभागियों ने पारी – पारी से एक साथ डांडिया, नृत्य एवं डांस,की आकर्षक प्रस्तुति दी, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
हाई स्कूल मैदान में देवी की वेशभूषा धारण कर डी जे की धुन पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई एवं गरबा-डांडिया महोत्सव के भव्य आयोजन में पारंपरिक संगीत की धुनों पर रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं और युवतियां झूमती नजर आईं। गरबा और डांडिया की लयबद्ध ताल पर सभी ने एक साथ नृत्य कर इस सांस्कृतिक आयोजन को खास बनाया। आयोजन का उद्देश्य परंपराओं को जीवित रखना और नए युवा वर्ग को इसकी महत्ता से अवगत कराना था।
0 नवमी को विशाल भोग भंडारा सहित कन्या भोज का हुआ आयोजन
कोरबी बजार पारा दुर्गा पंडाल में शारदीय नवरात्र नवमी पर विशाल भोग भंडारा एवं कन्या पूजन,भोज का आयोजन किया गया, जिसमें नौ कन्याओं का पुजा अर्चना किया गया एवं ग्राम वासियों तथा आसपास के क्षेत्रवासीयो एवं श्रद्धालु जनों के लिए भोजन प्रसादी का व्यवस्था श्री श्री दुर्गा उत्सव समिति कोरबी द्वारा किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में भक्ता प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे थे ।
मां दुर्गा की प्रतिदिन पुजा, आरती,सुबह शाम संगीत के साथ कार्यक्रम के सफल संचालन पंडित चंद्रेश राजपुरोहित ने किया जिन्होंने अपनी कुशलता से पूरे आयोजन को सहजता और क्रमबद्धता से चलाया। उपस्थित लोगों ने इस भव्य आयोजन की तारीफ की और इसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की।
कोरबी पुलिस की सजगता से शांतिपूर्ण हुआ आयोजन
इस अवसर पर नवरात्र पर्व के 9 दिनों तक मां दुर्गा पूजा में श्रद्धालु भक्ति में लीन थे तो कोरबी पुलिस चौकी के प्रभारी अफसर हुसैन खान, ने अपने पूरे टीम के साथ चौकी क्षेत्र में आने वाले 49 ग्रामो के ग्राम सिरमिना, घोसरा,घुचापुर, सरमा,में प्रतिदिन सुरक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए कमान संभाले हुए थे किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हुए, और शांति पुर्व ढंग से दुर्गा उत्सव कार्यक्रम सफल हुआ!
आसपास के क्षेत्रवासीयो वासियों ने उत्सव का भरपूर आनंद लिया और आयोजकों की प्रशंसा की। प्रतिभागियों और दर्शकों का उत्साह पूरे आयोजन के दौरान देखने लायक था, जिसने सिरमिना ,कौरबी, सहित अन्य कार्यक्रमों को सांस्कृतिक धरोहर के रूप में स्थापित किया।