कोरबा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति,बजरंग चौक दीपका के द्वारा किए गए कारनामे को लेकर दीपका क्षेत्र में काफी बवाल मचा हुआ है। समिति के द्वारा इस वर्ष आयोजन को लेकर दान पत्र के रूप में 20-20 रुपए का कूपन काटा गया और इसमें अलग-अलग ईनाम श्रेणीवार निर्धारित किए गए थे। कूपन में ड्रा के लिए चार अंक प्रिंट करवाए गए लेकिन जब ईनाम निकालने की बारी आई तो पांच अंकों का निर्धारण कर लॉटरी निकाली गई।
वैसे लक्की ड्रा जैसे ईनामी कूपन पर तो प्रतिबन्ध लगा है लेकिन इसका पालन होता नहीं और मनोरंजन के तौर पर ईनामी कूपन बेचे-खरीदे जाते हैं किंतु दीपका में तो कमाल ही कर दिया गया।
यह बड़ा ही आश्चर्य का विषय रहा कि जब दान पत्र के रूप में लॉटरी/कूपन में चार अंक एंट्री करवाए गए हैं तो फिर ईनाम निकालते समय पांच अंकों में ड्रा कैसे किया गया…? इस बात को लेकर अच्छा खासा बवाल क्षेत्र में मचने के साथ-साथ काफी तीखी प्रतिक्रियाएं भी आयोजन समिति से जुड़े लोगों को लेकर हो रही है। लोग इसे चीटिंग, स्कैम, धोखाधड़ी जैसे नाम दे रहे हैं। इस सबके कर्ताधर्ता भाजपा के एक वरिष्ठ और एक चर्चित युवा नेता हैं। वरिष्ठ के मार्गदर्शन में युवा नेता ने गुल खिलाया है और इलाके में काफी भद्द दोनों की पिट रही है।