0 हादसे के दूसरे दिन फुटहामुड़ा जलप्रपात से बरामद हुई लाश
कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत फुटहामुड़ा पिकनिक स्पॉट में एक युवक नहाने के लिए छलांग लगाने के बाद वापस नहीं निकल सका। दूसरे दिन उसकी लाश बरामद हो सकी।
जानकारी के मुताबिक रविवार को हरीश बरगे पिता निरंजन लाल बरगे अपने मित्रों के साथ पिकनिक मनाने फुटहामुड़ा पर्यटन केंद्र गया था। शाम करीब 5 बजे के हरीश ने नहाने के लिए छलांग लगाई तो यह सब देख रहे उसके दोस्तों को लगा कि वह बाहर आ जाएगा, लेकिन हरीश बाहर नहीं आ सका। समझते देर नहीं लगी कि वह डूब गया। इससे घबराए दोस्तों ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों द्वारा तलाश की गई, सूचना पर पुलिस व गोताखोर भी पहुंचे लेकिन अंधेरा हो जाने और पानी की गहराई अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चल सका।
सोमवार को SDRF और नगर सेना के जवानों की टीम ने खोजबीन शुरू की तो दोपहर करीब 2 बजे शव बरामद हुआ। बालको पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम बाद परिजनों के सुपुर्द किया।