0 कटघोरा में बस्ती बीच संचालन से वार्डवासियों में जमकर नाराजगी..
कोरबा-कटघोरा। नगर पालिका परिषद कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 रहमानिया चौक पर काफी दिनों से मुर्गा एवं मटन दुकान का संचालन किया जा रहा है। दुकान संचालक द्वारा प्रदर्शन के लिए खुले में मांस को लटका दिया जाता है। इस स्थान के आसपास देवी-देवताओं के मंदिर होने की वजह से यहां निवासरत लोगों लिए उनकी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है। नाराज़ वार्डवासियों ने पार्षद के साथ कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौपा।
पुरानी बस्ती की महिलाएं खुले में मांस लटका कर रखने के कारण उस रास्ते से आना-जाना छोड़ दिए हैं। पूर्व में वार्ड पार्षद कोमल जायसवाल द्वारा लिखित में आवेदन दिया गया था, जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आवारा कुत्तों के द्वारा मांस के अपशिष्ट को मोहल्लेवासियों के दरवाजे में छोड़कर चले जाते हैं। समीप में हनुमान मंदिर होने से मांस की बदबू से वार्ड के लोग काफी परेशान हो गए हैं।
यहां यह बताना लाज़मी होगा कि नगर पालिका के द्वारा मंडी रोड में मटन बेचने का स्थान तय किया गया है इसके बावजूद बस्ती के बीच मटन-मुर्गा बेचा जा रहा है जिससे नाराज़ वार्ड 10 व 11 के पार्षद व बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने आज कटघोरा एसडीएम रोहित सिंह को ज्ञापन सौपा। रोहित सिंह ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल कटघोरा नगर पालिका परिषद के CMO ज्ञानपुंज कुलमित्र को निर्देशित किया और बस्ती बीच संचालित मुर्गा एवं मटन दुकान को तत्काल बन्द कराने के आदेश दिए।