CHHATTISGARHKORBA
पुलिस अंकल की क्लास लगी कोरबी,सिरमिना के स्कूलों में
कोरबा,कोरबी-चोटिया। सजग कोरबा अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा लोगों को साइबर अपराध से बचाने के लिए 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
जिसे लेकर कोरबी चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, के द्वारा लगातार जनता के बीच संवाद किया जा रहा है।
क्षेत्र के विभिन्न साप्ताहिक हाट ,बाजारों, एवं विद्यालयों में जाकर जागरूकता अभियान के बारे में बताया जा रहा है, इसी कड़ी में कोरबी हायर सेकेंडरी स्कूल में चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान, के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराना और उनसे बचने के प्रभावी उपाय प्रदान करना था इसके साथ ही उन्होंने गुड टच,बेड टच, के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया गया।