मजदूर पंचायत का अनशन 1 माह टला, मुख्यालय में सकारात्मक वार्ता के बाद
बिलासपुर/कोरबा।विभिन्न मांगों को लेकर 5 अक्टूबर को एसईसीएल प्रबन्धन को सौंपे गए मांगपत्र में दी गई चेतावनी 21.10.2024 से एसईसीएल मुख्यालय पर आयोजित आमरण अनशन को एक माह के लिए स्थगित कर दिया गया है।
उक्त आमरण अनशन के मद्देनजर प्रबंधन द्वारा पहल करते हुवे महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र, दीपका क्षेत्र,कुसमुंडा व गेवरा के द्वारा कोयला मजदूर पंचायत ( एच एम एस) के साथ बैठक की गई।
इसके पश्चात 19 अक्टूबर को संघ के साथ एसईसीएल के महाप्रबंधक (कार्मिक, प्रशासन/आई आर ) व कार्मिक प्रबंधक (आई आर) बैठक किए।
महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध) मनीष श्रीवास्तव, अरुण शर्मा (प्रबंधक कार्मिक) की उपस्थिति में बिलासपुर में हुई बैठक काफी सकारात्मक रही। सभी मुद्दो पर प्रबंधन का रुख काफी सकारात्मक रहा व सभी एग्रीड मुद्दे को जल्द से जल्द लागू करने पर सहमत हुये। एक मुद्दे पर 10 दिन के अंदर अलग से निदेशक कार्मिक के साथ बैठक आयोजित होगी।
सकारात्मक बैठक के पश्चात प्रबन्धन के अनुरोध पर आमरण अनशन एक माह के लिए/ एग्रीड मुद्दो को लागू न होने तक स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कोयला मजदूर पंचायत (एच एम एस) के महामंत्री विनय सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सचिव संजय कुमार सिंह, केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर, सुरेश कुमार, सचिव दीपका परवेज अजीजी, अध्यक्ष दीपका एरिया मुकेश कंवर, बाबूलाल बरेठ, अशोक कंवर ,शिव कंवर गेवरा एरिया अध्यक्ष, विमल दास महंत, गेवरा उपाध्यक्ष दिगंबर सिंह सचिव राय सिंह ,पीतांबर दास सह सचिव सुखसागर दास, लक्ष्मी नारायण सचिव कुसमुंडा एरिया, सोहागपुर अध्यक्ष अजय सिंह,डॉ.एन एल पटेल, जोहिला क्षेत्र अध्यक्ष विजय पटेल, सचिव जोहिला महेंद्र सिंह पवार सहित जमुना कोतमा सोहागपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे।