कलिंगा कम्पनी के स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीण लाभान्वित
कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा परियोजना खदान प्रभावित ग्राम मलगांव में कलिंगा कंपनी द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम मालगांव के 150 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। ग्राम मालगांव की सरपंच श्रीमती धन कुंवर सहित गणमान्य नागरिक एवं कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे , वी महेश बाबू सहित कंपनी के स्टाफ़ उपस्थित थे। शिविर में डा. कँवर ने अपने स्टाफ़ सहित सेवाएं प्रदान की। इसमें दो ग्रामीणों को अस्पताल रेफर किया गया।कलिंगा कंपनी द्वारा ग्राम के लोगों को निःशुल्क दवाई प्रदान की गई।
सरपंच ने बताया कि समय-समय पर कलिंगा कंपनी ग्राम मलगांव में ज़रूरत पड़ने पर मदद करने के लिए तत्पर रहती है। चाहे पानी का पंप बनवाना हो , स्कूल के बच्चों को पुस्तक -कॉपी बांटना हो। उन्होंने कहा कि गाँव में मरघट नहीं होने से अंतिम क्रिया करने में गरीबो को परेशानी का सामना करना पड़ता है, तब कलिंगा द्वारा लकड़ी आदि की व्यवस्था की जाती है। शिविर में मयंक राठौर , रवि सिंह , तारेस राठौर , अमित सिंह , बिज्जू राठौर , गंगा यादव , संत चौहान , नरेंद्र राठौर सहित अनेकों लोगों ने अपनी सेवा प्रदान की।