लेखापाल की अनुपातहीन संपत्ति आय से 1500 % अधिक,जुर्म दर्ज
0 19 हजार की रिश्वत में पकड़ाया तब जांच में बड़ा खुलासा
अम्बिकापुर/रायपुर। 19 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए जनपद पंचायत कार्यालय मनेन्द्रगढ़ में सहायक ग्रेड-02 (लेखापाल) सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। लोक सेवक होते हुए अपने आय के ज्ञात स्त्रोतों से असमानुपातिक 1500 प्रतिशत अधिक चल-अचल संपत्ति अर्जित की है। विवेचना उपरांत एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में उप पुलिस अधीक्षक पदस्थ प्रमोद कुमार खेस की रिपोर्ट पर सत्येन्द्र कुमार के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं (संशोधन – अधिनियम 2018) की धारा 13(2), 13(1)(b) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
जांच में पाया गया कि उसने वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 90 लाख रूपये वेतन के रूप में प्राप्त किया होगा। बैंक अथवा विभाग से उसकी आय के अनुसार लगभग 10 लाख रूपये तक लोन लिये जा सकने की संभावना है। इस प्रकार आरोपी के द्वारा आय के रूप में अधिकतम 1 करोड़ 10 लाख रूपये तक की राशि अर्जित की गई। आरोपी के द्वारा अपने परिजनों एवं अन्य लोगों के नाम से ग्राम कोड़ा, भौता, सलवा, पेण्ड्री, घुटरा, सभी जिला एमसीबी एवं शंकरगढ़, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में बड़ी मात्रा में भूमि क्रय करने के संबंध में जानकारी मिली है। साथ ही आरोपी के द्वारा बैंक, बीमा, शेयर-डिवेंचर्स, में भी भारी मात्रा में राशि निवेश किया गया,इस बात से इंकार नहीं। आरोपी के द्वारा वर्ष 2010 से माह सितम्बर 2024 तक लगभग 10 करोड़ 18 लाख रूपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित किया जाने की पुष्ट जानकारी प्राप्त हुई है जो उसकी ज्ञात आय लगभग 01 करोड़ 10 लाख रूपये व लगभग 55 लाख रूपये की बचत के विरुद्ध लगभग 1500 प्रतिशत अनुपातहीन संपत्ति प्रथम दृष्टया होना पाया गया।
0 यह था प्रारम्भिक मामला
अपराध क्रमांक-43/2024, धारा- 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (यथा संशोधन 2018) के आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा को दिनांक 20.09.2024 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी महेन्द्र सिंह से आरोपी को रिश्वती रकम 19,000/रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। तलाशी के दौरान आरोपी के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने की पुष्टि हुई।नियुक्ति के पश्चात् अपने विभिन्न पदस्थापना के दौरान अपने व परिजनों के नाम पर चल-अचल संपत्ति क्रय कर एकत्रित की तथा विभिन्न बैंको में भारी मात्रा में निवेश किया गया है एवं लॉकर ले रखा है।
आरोपी लगभग 34 वर्षों से लोक सेवक के पद पर पदस्थ है। चल-अचल संपत्तियों की गोपानीय तस्दीक की गई जिसका सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुईः-
(01) पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर वार्ड नंबर- 14, सरोवर मार्ग के पास स्थित नजूल प्लट नंबर- 433/2, रकबा- 659 वर्ग मीटर भूमि एवं उसके हिस्से में पुराना चीप लेंटरयुक्त मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये) (02) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के बगल में वार्ड नंबर- 14, सरोवर मार्ग के पास, मनेन्द्रग, जिला- एम0सी0बी में एक मंजिला मकान क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रूपये). (03) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर अपने निवासरत मकान के पीछे भूमि पर एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये), (04)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर बस स्टैण्ड मनेन्द्रग के पास प0ह0नं0-13, खसरा नंबर-142/43, रकबा 0.020 हे0 भूमि क्रय कर उसमें 03 मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रूपये), (05) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर मौहारपारा, मनेन्द्रग जिला एम0सी0बी0 स्थित नजूल की भूमि पर निर्मित गुरूकुल हाई स्कूल क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये) (06) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग स्थित खैर माता चौरा के सामने नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान एवं 04 दुकानों का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये) (07)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर आमाखेरवा रोड, मनेन्द्रग में मण्डल गुरूजी के मकान के बगल में नजूल भूमि क्रय कर उसपर एक मंजिला मकान जिसके भूतल में 02 दुकान एवं प्रथम तल में निवास का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रूपये) (08)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार स्थित नजूल भूमि पर कम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है जिसमें कुल 05 दुकान है। उक्त कम्प्लेक्स में विद्युत मीटर आरोपी की पुत्री कु0 सारांश सिन्हा के नाम पर है। (अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख रूपये) (09) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर मनेन्द्रग, हनुमान मंदिर के सामने, नदि पार उरांव मोहल्ला में लगभग 01 एकड़ का प्लट क्रय कर उसमें मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) (10) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम डीपाडीह खुर्द तह0 शंकरग जिला बलरामपुर- रामानुजगंज स्थित खसरा नंबर- 10/2, रकबा- 0.4450 हे0, खसरा नंबर- 32, रकबा- 0.2230 हे0, खसरा नंबर- 34/3, रकबा- 0.0610 हे0, खसरा नंबर- 35/3, रकबा- 0.0490 हे0, खसरा नंबर- 37/3, रकबा- 0.1620 हे0, खसरा नंबर- 95, रकबा- 0.2140 हे0, खसरा नंबर-365/2, रकबा- 0.4050 हे0, खसरा नंबर- 2/2, रकबा- 0.8090 हे0, खसरा नंबर- 89/1, रकबा- 0.6760 हे0 कुल रकबा 3.044 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)(11)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा मनेन्द्रग सिविल लाईन में भव्य सांई मंदिर का निर्माण कराया गया है। (आरोपी द्वारा अनुमानित लगभग 70 लाख रूपये इस निर्माण कार्य में लगाया गया है।)(12)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम से ग्राम चनवारीडांड़ में भूमि क्रय कर उसपर शीट वाले मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रूपये)(13) आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर सत्तिपारा अम्बिकापुर स्थित खसरा नंबर- 624/4, रकबा- 0.018, खसरा नंबर- 625/8, 0.002 हे0 भूमि क्रय कर उसमें एक मंजिला मकान का निर्माण कराया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) (14)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपने स्वयं के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह0 मरवाही, जिला जी0पी0एम0 स्थित खसरा नंबर- 770/5, रकबा 0.1130 हे0, खसरा नंबर- 785/2, रकबा- 0.3360 हे0, खसरा नंबर- 795, रकबा- 0.5540 हे0, खसरा नंबर- 835, रकबा- 0.1500 हे0, खसरा नंबर- 837, रकबा- 0.2990 हे0 कुल रकबा 1.452 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये) (15)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम चनाडोंगरी, तह0 मरवाही, जिला जी0पी0एम0 स्थित खसरा नंबर- 825, रकबा 1.023 हे0, खसरा नंबर- 826, रकबा- 0.5670 हे0, खसरा नंबर- 831, रकबा- 0.069 हे0, कुल रकबा 1.659 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये) (16)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम पेण्ड्री तह0 केल्हारी, जिला एम0सी0बी स्थित खसरा नंबर- 1184, रकबा 0.9600 हे0,खसरा नंबर- 1188, रकबा 1.6800 हे0, खसरा नंबर- 900/2, रकबा 0.2800 हे0, खसरा नंबर- 898/2, रकबा 0.5200 हे0, कुल रकबा 3.440 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रूपये) (17)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा के नाम पर ग्राम मुसरा, तह0 केल्हारी, जिला एम0सी0बी स्थित खसरा नंबर- 29, रकबा 1.0800 हे0, खसरा नंबर- 160, रकबा 1.3500 हे0, खसरा नंबर- 161, रकबा 0.3500 हे0, कुल रकबा 3.780 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये) (18)आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के द्वारा अपनी पुत्री सारांश सिन्हा के नाम पर ग्राम कोड़ा तह0 खड़गवां, जिला एम0सी0बी स्थित खसरा नंबर- 931, रकबा 0.9500 हे0, खसरा नंबर-936, रकबा 1.97 हे0, कुल रकबा 2.9200 हे0 भूमि क्रय किया गया है। (अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये)B.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के चल संपत्ति के संबंध में सत्यापन करने पर निम्नलिखित जानकारी प्राप्त हुईः- 1.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक मारूति ब्रेजा कार जिसका नंबर- सीजी-10-बी.क्यू.-7700 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रूपये)2.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक रायल इन्फिल्ड बुलेट जिसका नंबर- सीजी-15-सी.जे.-9998 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 90 हजार रूपये)3.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक हीरो मेस्ट्रो ऐज स्कूटी जिसका नंबर- सीजी-16-सी.आर.-6043 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम के साले अभिषेक सिन्हा के नाम से होना पाया गया जिसे आरोपी का पुत्र चलाता है। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)4.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के मकान की तलाशी के दौरान आंगन में एक होण्डा एक्टीवा जिसका नंबर- सीजी-16-सी.बी.-5699 प्राप्त हुआ, जो आरोपी के नाम से होना पाया गया। (अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रूपये)5.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के निवास स्थान की तलाशी दिनांक 20.09.2024 को की गई जो आरोपी के मकान की तलाशी के दौरान मकान में रखे हुए विलासिता के वस्तुओं की इन्वेन्ट्री पत्रक तैयार किया गया, जिसमें कुल 67,68,170/रुपये की इन्वेन्ट्री प्राप्त हुई।6.आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा की पत्नी श्रीमती रंभारति सिन्हा एवं पुत्री कु0 साारंश सिन्हा के द्वारा दिनांक 20.09.2024 को पहने हुए सोने/चांदी के आभूषणों की कीमत एवं वजन उनके द्वारा बताये जाने पर कुल 2,98,000/रूपये के सोने/चांदी के आभूषण होना पाया गया।7.तलाशी कार्यवाही के दौरान आरोपी सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, के बेडरूम से नगदी रकम कुल 18,09,380/रुपय जप्त किया गया। 8.गोपनीय सत्यापन के अनुसार आरोपी के बैंक एकाउंट में आज दिनांक तक लगभग 20 लाख रूपये राशि जमा हाने की पुख्ता जानकारी है।