सड़क दुर्घटना में गम्भीर घायल को छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम ने की मदद
कोरबा। श्वेता हॉस्पिटल में भर्ती लक्की दास महंत जो कि कुछ दिन पहले राताखार के पास बुरी तरह से एक्सीडेंट होकर जख्मी हो गया था, जिसमें उसके पैरों का अंगूठा भी कट गया जिसका इलाज श्वेता हॉस्पिटल में चल रहा था,उसे समाजसेवी संस्था ने मदद की। अचानक हुए इस दु:खद परिस्थिति में परिवार के पास उपचार के लिए कुछ ही पैसे थे। इसके बाद परिवार के पास पैसे नहीं थे। सामान्य जिंदगी जीने वाले इस परिवार के ऊपर संकट की घड़ी आ गई थी। घर में राशन तक के पैसे नहीं थे। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया जिसमें किसी तरह का मदद नहीं हो सका फिर किसी तरह लक्की एवं उनके परिवार वाले छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम नाम के एक एनजीओ से अपना पीड़ा व्यक्ति किये। टीम ने स्थिति को देखते हुए डिस्चार्ज के पैसे एवं अन्य टेस्ट के भी पैस लोगों के सहयोग से जुटाया और परिवार को इस मुश्किल घड़ी में मदद कर उनका दु:ख दूर किया। साथ ही छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम द्वारा लक्की के परिवार को एक हफ्ते का राशन भी दिया गया।