धान खरीदी के ऑपरेटर विभाग विहीन हैं 17 वर्षों से, खाद्य विभाग में विलय करें इन ऑपरेटरों को
0 पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कँवर ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
रायपुर/कोरबा। प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता व छ. ग. शासन के पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कँवर ने धान खरीदी केन्द्रो (धान उपार्जन केंद्र) मे विगत 17 वर्षो से कार्यरत पूरे प्रदेश मे 2739 डाटा एंट्री आपरेटरो को खाद्य विभाग मे विलय कर संविदा वेतनमान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
18 सितम्बर से प्रारंभ एक माह से अधिक लगातार अनिश्चितकालीन आंदोलन करने वाले धान खरीदी केन्द्रो में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर के प्रतिनिधि मण्डल जिसमे ऋषिकांत मोहरे,हेमंत कुमार साहू, माखन यादव, तोमल साहू संजय कँवर, मालिक राम, राजकुमार पटेल, गंगाधर राठिया ने 21 अक्टूबर को पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कँवर से मुलाक़ात कर अपनी समस्या व मांग से अवगत कराया और बताये की पुरे छत्तीसगढ़ के धान खरीदी केंद्र मे पदस्थ डाटा एंट्री आपरेटरो को कार्य करते हुए 17 वर्ष बीत चुका है और आज तक विभाग तय नही हुआ हैं। वर्ष 2007 मे खाद्य विभाग के आदेश -निर्देश से सहकारी समितियों मे संविदा पर नियोजित किया गया है एवं वर्तमान समय मे 12 माह संविदा अवधि मे कार्यरत है। संविदा वेतनमान 27 प्रतिशत वृद्धि का लाभ भी प्रदेश के डाटा एंट्री आपरेटरो को नही दिया जा रहा है जबकि प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों के लिए यह नियम लागु है। सभी डाटा एंट्री आपरेटरो को कार्य करते हुए 17 वर्ष हो चुका है इसके बावजूद सरकार कोई विभाग देने के बजाय आउटसोर्सिंग भर्ती करने की तैयारी में है। इस तरह से इन सभी कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है। अपनी व्यथा डाटा एंट्री ऑपरेटरो ने पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर को सुनाई जिस पर श्री कंवर ने प्रदेश के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटरो को 27 प्रतिशत संविदा वेतनमान का लाभ देकर खाद्य विभाग में विलय करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखा है।