CHHATTISGARHBalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

CG:10 IAS व 1 IPS का तबादला, हटाए गए सूरजपुर कलेक्टर,कोरबा निगम आयुक्त बस्तर CEO, मयंक की गृह वापसी

0 कोरबा में रिक्त हुआ जिला CEO और निगम आयुक्त का पद

रायपुर/कोरबा। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आज 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें दो जिलों कलेक्‍टर भी शामिल हैं। सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार रवि मित्‍तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्‍त बनाया गया है। सूजरपुर कलेक्‍टर रोहित व्‍यास का जशपुर तबादला कर दिया गया है, उन्‍हें सीएम के गृह जिले का कलेक्‍टर बनाया गया है।

दूसरी तरफ इस तबादला आदेश के बाद अब कोरबा जिला में निगम आयुक्त की भी कुर्सी खाली हो जाएगी। इसके पहले जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा का भी तबादला कर दिया गया। उनके स्थान पर शासन ने नई पदस्थापना नहीं दी है प्रभारी सीईओ के तौर पर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई प्रभार संभाल रही थीं। अब निगम आयुक्त का भी तबादला कर दिए जाने से और उनके स्थान पर नई पदस्थापना नहीं होने से जिला सीईओ व निगम आयुक्त की कुर्सी खाली हो जाएगी। देखना होगा कि इन दोनों महत्वपूर्ण पदों पर शासन किनकी पदस्थापना कब तक करता है।

CG: 10 IAS व 1 IPS का तबादला,हटाए गए सूरजपुर कलेक्टर,कोरबा निगम आयुक्त बस्तर जिला CEO, मयंक की गृह वापसी

Related Articles

Back to top button