CHHATTISGARHBilaspurGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurNATIONALRaigarhRaipurSATY SANWADSurajpurSurgujaTECH NEWSTOP STORY

KORBA में बंटाधार किया PM खनिज क्षेत्र कल्याण योजना का, गैर प्रभावितों पर करोड़ों फूंक दिए अधिकारियों ने

0 खदान प्रभावित 43 गावों को आदर्श बनाने की फाईल 6 साल से अटकी

कोरबा। छत्तीसगढ़ में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट जो कि डीएमएफटी जिला स्तर पर एक सार्वजनिक ट्रस्ट है जिसका उद्देश्य खनन कार्य से प्रभावित खनन प्रभावित समुदायों के कल्याण के लिए काम करना है, उसकी कोरबा जिले में घोर अनदेखी हुई है। कोरबा मुख्य रूप से एक खनिज समृद्ध जिला है जिसमें खनन उद्योग का मुख्य उत्पादन खनिज कोयला है। पीएमकेकेवाई दिशा-निर्देशों के अनुसार, निम्नलिखित पहलुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कल्याण प्रभावित समुदायों को लक्षित किया जा सके और निधि को अनियमित रूप से खर्च न किया जाए। भारत सरकार के सचिव, खान मंत्रालय सहित मुख्य सचिव
छत्तीसगढ़ सरकार, संयुक्त सचिव सह प्रभारी प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, खान मंत्रालय भारत सरकार को कोरबा में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के संबंध में बरती गई मनमानी और नियमों की उपेक्षाओं से अवगत कराया गया है।

इन मामलों के जानकार व पर्यावरण प्रेमी सार्थक के सचिव लक्ष्मी चौहान ने केंद्र सरकार को अवगत कराया है कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्र:- दिशानिर्देशों और 2015 में बनाए गए राज्य नियमों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों की स्पष्ट परिभाषाएं थीं, लेकिन संचालन में आसानी और स्वैच्छिक व्यय के लिए डीएमएफटी ने ऐसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित नहीं किया। पूरे जिले को प्रभावित माना गया। इससे उन क्षेत्रों में अनियमित निधि खर्च हुई जो न तो प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हैं और न ही अप्रत्यक्ष रूप से। जैसे सतरेंगा जो एक पर्यटन स्थल है, पर भारी मात्रा में निधि खर्च की गई और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित क्षेत्रों की परिभाषा के अनुसार, सतरेंगा प्रभावित क्षेत्र नहीं है। इसके अलावा सतरेंगा पर्यटन सर्किट छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अधीन है जो स्वयं राजस्व उत्पन्न करने वाली संस्था है और पर्यटक होटल, रिसॉर्ट, बोटिंग आदि का वाणिज्यिक संचालन करती है। क्या डीएमएफटी फंड को ऐसे संगठनों में डायवर्ट करना किसी भी तरह से प्रभावितों के लिए मददगार है, यह अत्यधिक संदिग्ध है? – इसी तरह, सीधे प्रभावित क्षेत्रों की घोर उपेक्षा की गई है, सीधे प्रभावित क्षेत्रों की परिभाषा के अनुसार दिशानिर्देश 1.1 (ए) (ii) में विस्थापित परिवारों का विशेष रूप से खदानों द्वारा उल्लेख किया गया है। यहाँ यह ध्यान रखना चाहिए कि कोयला क्षेत्र में लगभग 43 प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गाँव हैं, लेकिन उन्हें आदर्श गाँव बनाने के लिए 6 साल पहले किए गए वादों के बावजूद, कुछ भी नहीं किया गया है। यह बड़ी संख्या में गाँवों में प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित परिवारों के अधिकारों की घोर अनदेखी है।
इसके अलावा भारी खनिज मद से व्यय वाली कुछ परियोजनाओं में 4 करोड़ रुपए से अधिक की दर्री बैराज परियोजना, सतरेंगा में पर्यटन परियोजना और विद्युतीकरण, कोरबा में 17.09 करोड़ रुपए की बहुउद्देशीय पार्किंग जो बंद है, एकीकृत शिक्षा परिसर के लिए 80 करोड़ रुपए से अधिक का भारी आवंटन और कई सड़क और पुल परियोजनाएं जिनकी लागत करोड़ों रुपए है। इनके लिए कोई आवश्यकता मूल्यांकन नहीं किया गया ताकि इन्हें सामाजिक रूप से वांछनीय माना जा सके।

0 वित्तीय सहायता से वंचित किये जा रहे जरूरतमंद प्रभावित प्रतिभाएं
उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर खर्च के संदर्भ में, प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित लोगों को उच्च शिक्षा के सरकारी / सरकारी सहायता प्राप्त संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को वित्तीय सहायता से वंचित किया जा रहा है। उदाहरण के लिए मोहनलाल पाटले की ज़मीन SECL द्वारा अधिग्रहित की गई है और उनके बेटे, जो NIT कर्नाटक में चयनित हुए हैं, जो एक सार्वजनिक तकनीकी विश्वविद्यालय है, को किसी भी वित्तीय सहायता से वंचित किया जा रहा है। अधिकारी केवल यह कहते हैं कि वित्तीय सहायता केवल पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए उपलब्ध है। यदि प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित लोगों का यही हश्र है, तो उनकी आने वाली पीढ़ियाँ खनन के लिए अपनी ज़मीन खोने के बाद भी एक अंधकारमय भविष्य की ओर देख रही हैं।

Related Articles

Back to top button