CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:आधी रात बाइक अड़ा कर लूटपाट,बाइक सवारों व ट्रक चालक के साथ हुई वारदात

0 संदेहियों से लगातार पूछताछ जारी,कुछ सामान भी बरामद
कोरबा। शातिर बदमाशों ने देर रात घर लौट रहे बाइक सवारों का रास्ता रोक लिया। उन पर लाठी डंडे से हमला कर नगदी, मोबाइल व बाइक लूट ली। बदमाशों ने थोड़ी ही देर बाद ट्रक चालक को निशाना बनाया। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। माल मशरूका भी बरामद कर लिया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

घटना 20-21 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 12 बजे कचांदी नाला के समीप घटित हुई। बताया गया कि प्रार्थी सुनील कुमार कंवर पिता उदय राम घटना दिनांक 20.10.2024 को चन्द्रशेखर मंझवार के साथ अपने मामा अजय कुमार कंवर को लेने काले रंग की स्प्लेडंर हीरो मोटर सायकल क्रमांक CG 12 BK 5170 से रात्रि लगभग 12 बजे टीपी नगर कोरबा आये थे। मामा को लेकर झगरहा-रिस्दी होकर साजापानी जा रहे थे कि रात लगभग 1 बजे कंचादी नाला के पहले दादर मोड़ के पास बाइक का लाईट खराब होने के कारण काफी अंधेरा होने से धीरे-धीरे जा रहे थे उसी समय पीछे से मोटर सायकल में सवार होकर तीन लोग आकर प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने जबरन अड़ा दिये और हिन्दी, छत्तीसगढी में गाली गलौच करते हुए हाथ झापड़ से मारपीट करने लगे। डर के कारण रोड किनारे में खड़े हो गये तब इनका मोटरसाइकल, oppo का एक नग मोबाईल, चंद्रशेखर का एक मोबाईल Vivo का, मामा अजय का पर्स में रखे 5000/- रूपये को उक्त अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मारपीट कर डरा धमका कर छीना झपटी कर लूट लिया गया। इसके बाद तीनों को वहां से जंगल की ओर भगा दिये। लुटेरे लोग कंचादी नाला की ओर सीधा भाग गये।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के कुछ ही देर बाद बदमाशों ने उरगा के समीप एक ट्रक चालक को रोक लिया। उससे भी मारपीट करते हुए नगदी व मोबाइल लूट को अंजाम दिया। इधर घायल अजय ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डनसेना से अपनी टीम के साथ आरोपियों की पतासाजी शुरू की। इस दौरान कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मामले में पूछताछ के बाद कई अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो लूटपाट करने वाले बदमाशों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था। वे देर रात तक शहर में घूम रहे थे।

Related Articles

Back to top button